logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Tujhpe Marta Hoon

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
चाहता हूँ तुझे बेहद
चाहता हूँ तुझे बेशक
क्या बुरा काम करता हूँ
हाँ हाँ हाँ मैं तुझपे मरता हूँ

तुझपे यह जान कुर्बान
सारा जहां क़ुर्बान
मुस्कुरा दे मान जा
हाँ हाँ हाँ मैं तुझपे मरता हूँ

अपनी ताकद अपनी दौलत
अपनी इज्जत अपनी किस्मत
अपनी ताकद अपनी दौलत ओ ओ
अपनी इज्जत अपनी किस्मत
सब तेरे नाम करते हूँ
हाँ हाँ हाँ

मैं एक शरारा हूँ
हुस्न आवारा हूँ
पास आयूंगी नहीं
मचलती धरा हूँ
मैं भँवर हूँ इक छलावा
में बिजली बस दिखावा

इसी अदा को तरसता हूँ हाय
मैं तुझपे मरता हूँ

मेरे क़दमों पे सनम
ज़माना झुकता है
वक़्त केह दु तोह चले
रोक तू रुकता है
इशारे पर जहां भागे
गिड़ गिड़ाकर तेरे आगे
खुद को बदनाम करता हूँ
हाँ हाँ हाँ मैं तुझपे मरता हूँ
चाहता हूँ तुझे बेहद
चाहता हूँ तुझे बेशक
क्या बुरा काम करता हूँ
हाँ हाँ हाँ

WRITERS

KETAN MEHTA, RANJIT BAROT

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist