रैन भाई कारी कारी, दिन उजियारा
नैय्या तो देखे नादिया की धारा
हाथ तोरे माझी सो जिंदगी की
नैय्या नादिया किनारा, नादिया किनारा
सागर को जाती है, ढूंदें है यह किनारा
दीवानी यह नदी गाती है हर धारा
सागर को जाती है, ढूंदें है यह किनारा
दीवानी यह नदी गाती है हर धारा
बहते ही जाना जूस्तजू में किसी की
राहे बनाना जैसे तुम हो नदी
सागर को जाती है, ढूंदें है यह किनारा
दीवानी यह नदी गाती है हर धारा
बहते ही जाना जूस्तजू में किसी की
राहे बनाना जैसे तुम हो नदी
मिले फूलों के संग पत्तर कहीं
मिले फूलों के संग पत्तर कहीं
कभी उन्हे बहाके ले चली, कभी तो बचके भी चली
मगर यह रुकी ना कभी हो ओ ओ ओ
सागर को जाती है, ढूंदें है यह किनारा
दीवानी यह नदी गाती है हर धारा
दिल माझी है जिंदगी है नदी, सपनो की नाव सजते ही चली
दिल माझी है जिंदगी है नदी, सपनो की नाव सजते ही चली
यह हौले हौले झूलेगी कभी, यह हिचकोले खाएगी कभी
मगर यह टूटे ना कहीं हो ओ ओ ओ
हाथ तोरे मोरे माझी, ओ रे मोरे राजा
जिंदगी की नय्या नादिया किनारा
हाथ तोरे मोरे माझी, ओ रे मोरे राजा
जिंदगी की नय्या नादिया किनारा
हाथ तोरे मोरे माझी, ओ रे मोरे राजा
जिंदगी की नय्या नादिया किनारा
रैन भाई कारी कारी, दिन उजियारा
नैय्या तो देखे नादिया की धारा
हाथ तोरे माझी जिंदगी की नैय्या, जिंदगी की नैय्या