तेरे प्यार ने सरेआम बदनाम कर दिया मुझे
शराब का गुलाम कर दिया मुझे
ना जी रहा हूँ ना मैं मार सका
जो पहले महखाना था वो घर है बन गया
के अब तो साकी ने भी जाम का हिसाब ना रखा
दर्द होता है दर्द होने दो
ज़ख़्म गहरा है इससे रहने दो
आँखें रोटी है इन्हें रोने दो
उसकी याद आई है मुझे पीने दो
उसकी याद आई है मुझे पीने दो