logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Dil Bechara

2020

Khulke Jeene Ka

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन-गिन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं

ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में
काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में
इनकी बिजली की तरह
क्यूँ बचत करें बताओ ना
खरच करें डालेंगे सारी
आज ही आओ ना
है महँगे दर्द बड़े
और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गीन-गीन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं

दिल की है इतनी ही नादानी
चुटकी में होजाए रोवानी
यारी और चाहत के जो भी
चीज़ की वही सरहद है
पार उसको कर जाना
दिल की बुरी आदत है
आसानी से आजाए
दो अंजान आँखियों की गिरफ़्त में
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गीन गीन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते है

WRITERS

A R RAHMAN, AMITABH BHATTACHARYA

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other