वुहु हु हे हे हे वू वू वू
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
शोख कलियों के घूँघट सरकने लगे है
शोख कलियों के घूँघट सरकने लगे है
मस्त फूलों के दिल भी धड़कने लगे है
यह बहारो का दिलकश समां गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
झूमकर पर्बतो पे घटा छा रही है
झूमकर पर्बतो पे घटा छा रही है
प्यार की उम्र शायद करीब आ रही है
मेरा दिल प्यार की यह दास्तान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
भूल कर राह कोई हसीं आ न जाये
भूल कर राह कोई हसीं आ न जाये
इस जगह कोई परदानशीं आ न जाये
इस जगह आज एक नौजवान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है