logo
Share icon
Lyrics
अहम्‍म्म अहम्‍म्म अहम्‍म्म अहम्‍म्म अहम्‍म्म अहम्‍म्म

हर लम्हा मेरी आँखें तुझे देखना ही चाहे
हर रास्ता मेरा तेरी तरफ ही जाये
बेपनाह प्यार तुझसे तू क्यूँ जाने ना
हुआ इकरार तुझसे तू क्यूँ माने ना

बेपनाह प्यार तुझसे तू क्यूँ जाने ना
हुआ इकरार तुझसे तू क्यूँ माने ना

तेरे करीब होते ही
मुझ में जान सी आ जाये
तेरे दूर जाते ही मेरी
ये सांसें भी थम जाये

तेरे करीब होते ही
मुझ में जान सी आ जाये
तेरे दूर जाते ही मेरी
ये सांसें भी थम जाये
दिल बेसबर है मेरा
हाँ सुनने को तेरा
कई दिनों से ही नहीं है सोया

हर लम्हा मेरी आँखें
तुझे देखना ही चाहे
हर रास्ता मेरा
तेरी तरफ ही जाये

बेपनाह प्यार तुझसे
तू क्यूँ जाने ना
हुआ इकरार तुझसे
तू क्यूँ माने ना

बेपनाह प्यार तुझसे

तू क्यूँ जाने ना आ हा (तू क्यूँ जाने ना आ हा)
हुआ इकरार तुझसे (हुआ इकरार तुझसे)
तू क्यूँ माने ना (तू क्यूँ माने ना)

WRITERS

SHABBIR SHAMIULLAH AHMED, SRISHTY PRANOV KUMAR

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other