logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Tumhein Geeton Mein Dhalonga -...

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
आ आ आ हा
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
सावन को आने दो
सावन को आने दो
तुम्हे गीतों में ढालूँगा
सावन को आने दो
सावन को आने दो
सावन को आने दो
ओह

झूलो की होंगीं कतारे
फूलो की होंगे बाहर
सरगम की लय पे भंवरे
कलियों का घुंगट उतरे
सपने जगा लूंगा
तुमको तुम्ही से मई
एक दिन चुरा लूँगा

कब

सावन को आने दो
सावन को आने दो

हा हा हा हा हा

देखो यह शान हमारी
हम है पवन के पुजारी
धरती गगन के मिलान की
आरती हमने उतरी
अब्ब में ना मानुगा
इस दिल के दर्पण में
तुमको सजलूँगा

कब

सावन को आने दो
सावन को आने दो

बदल से राशा रंग बरसे
प्यासा मैं काहे को तरसे
कहती हैं भरखा
दीवानी गोरी सिमट नहीं दररज़
अपना बना लूँगा
दिल में बसा लूंगा
सीने से लगलूंगा

कब

सावन को आने दो
सावन को आने दो

WRITERS

RAJKAMAL, INDIVAR GAUHAR KANPURI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other